नवादा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा में रफ्तार का कहर देखने क़ो मिला है जहां तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मामला पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव के पास का है। मृतक युवक भूरा गांव निवासी धनपत चौहान का 14 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक पढ़ाई कर घर लौट रहा था। बस से उतरने के बाद रोड पार करने लगा तभी अचानक तेज रफ्तार में रहे एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार के लोगों ने तुरंत जख्मी बालक क़ो सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है।
मौत की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बालक की मौत हुई है। मामले क़ो लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।