औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
एक युवक से अंजान व्यक्ति ने अपनी समस्या बता कर बात करने के लिए स्मार्टफ़ोन लिया और युवक जब तक उससे अपना फोन लेता तब तक वह व्यक्ति ट्रेन चढ़कर फरार हो गया। घटना फेसर रेलवे स्टेशन की हैं। संदर्भ में पौथू थाना क्षेत्र के इगुनाही गांव निवासी संजीत कुमार ने बताया कि वह किसी काम से फेसर आया हुआ था। इसी क्रम एक व्यक्ति ने बात करने को लेकर उससे फोन मांगा और बात करते–करते ट्रेन पर चढ़ गया। जब तक उसे पकड़ते तब तक ट्रेन की रफ्तार तेज़ हो गई और वह फरार हो गया। घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी है।
विदित हो कि इन बदमाशों की वजह से बेहद जरुरी इंसान को लोग मदद नहीं कर पाते हैं, आखिर युवक को क्या पता था की वह जिसे जरुरी समझ कर अपना फोन दे रहा है, वह बदमाश ऐसा भी कर सकता है। खैर ऐसी घटनाओं से लोगों को सिख लेने की जरूरत है।