औरंगाबाद/रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज के पचारिया गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अशोक राज के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान विजय पासवान के घरेलू परिसर में जांच की गई। जांचोंपरांत पाया गया कि 5872 रुपए बाकी होने के कारण इनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। फिर भी विजय पासवान के द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जिन्हें 10148 फाइन किया गया।
वहीं इसी गांव में रामाशीष महतो की पत्नी मालती देवी के द्वारा भी 7141 रुपया बाकी होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। इनके द्वारा भी विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी जिन्हें 9150 रुपए फाइन किया गया है। रफीगंज थाना में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति शाखा पौथू रवि शंकर कुमार द्वारा उक्त दोनों उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर ओम प्रकाश, मानव बल मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मी रहे।