पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक नाव गंगा नदी में पलटने की जानकारी सामने आयी है. उमानाथ घाट के पास इस हादसे की सूचना है. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि नाव पर करीब 25 लोग चढ़े हुए थे. बीच धार में जाकर नाव पलट गयी. इस दौरान कई लोगों ने तैरकर अपनी जान भी बचायी. जानकारी मिली है कि कई लोग गंगा में डूबकर लापता हो गये हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि कितने लोग अभी तक लापता हैं।
वहीं नाव पलटने की खबर से घाट किनारे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया. इधर प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो टीम एक्शन में आयी. मिली जानकारी के अनुसार, गंगा में लापता हुए लोगों की खोज जारी है. एसडीएम शुभम भी मौके पर पहुंचे हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है और गंगा में तलाशी जारी है।