पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के किशनगंज जिले में मौसम का मिजाज बदला है और लगातार हो रही बारिश के कारण एक निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन ध्वस्त हो गया है। इसके कारण वहां का आवागमन बाधित हो गया और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। घटना पोठिया प्रखंड के चिचुआबाड़ी–पोठिया मुख्य सड़क पर रमनियापोखर गांव के समीप की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आवागमन को शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दिघलबैंक के गोरूमारा नदी में जलस्तर बढ़ने से भी डायवर्सन ध्वस्त हो गया है। इसके कारण चार पंचायतों लक्ष्मीपुर, कालपीर, धानगढ़ा और दहीभात का मुख्य रूप से जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। जानकारी के अनुसार किशनगंज में रविवार को ही मौसम ने अपनी करवट बदली है और यहां लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से हर जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है और कई सड़के टूटने लगी है। किशनगंज की सीमा बंगाल से लगती है इसके कारण यहां मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दिया है लेकिन बिहार में मानसून अभी तक पूरी तरह से प्रवेश नहीं किया है।
अररिया जिले में भी हुई तेज हवा के साथ जमकर बारिश से तापमान में भारी गिरावट के साथ तपिश, उमस और लू वाली भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। यहां अभी भी आसमान में बादल हैं और बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून बारिश की दस्तक है और अब बारिश लगातार होने की संभावना है। हालांकि इससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है। वहीं बारिश से शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर जलजमाव एक समस्या बनी हुई है।