नवबिहार टाइम्स ब्युरो
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी का आज रात नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में निधन हो गया ।वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनो से कैंसर से पीड़ित थे । श्री मोदी के आप्त सचिव शैलेंद्र कुमार ओझा ने उनके निधन की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि श्री मोदी के शव को पटना ले जाया जाएगा और वहीं उनका गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
श्री सुशील कुमार मोदी पिछले साढे तीन दशक से बिहार की राजनीति पर छाए रहे और विधानसभा , विधान परिषद , लोकसभा और राज्यसभा यानि चारों सदनों में प्रतिनिधित्व किया । वे करीब 13 वर्षों तक बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे । करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वे कैंसर से पीड़ित हो गए थे और करीब एक माह पूर्व उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया था । चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
श्री मोदी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है और उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह समेत अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि सामाजिक , राजनीतिक, शैक्षणिक एवं संसदीय क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।