नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद । प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार के 8000 से अधिक पैक्सों को आर्थिक रूप से मजबूत , आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाया जाएगा डॉ कुमार ने औरंगाबाद में नवबिहार टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना के तहत सभी पैक्सों को 15 – 15 लाख रुपए दिए जाएंगे जिससे वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए कृषि उपकरण तथा संयंत्रों की खरीद की जाएगी । यह कृषि संयंत्र पैक्सों के माध्यम से किसानों को अत्यंत सस्ते किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने बताया कि 15 लाख रुपए की राशि में 7. 50 लाख की राशि अनुदान होगी जबकि शेष साढे सात लाख रुपए बतौर ऋण दिए जाएंगे ।
डॉ कुमार ने बताया कि राज्य के सभी पैक्सों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा । पैक्सों का कंप्यूटरीकरण होने से उन्हें आधुनिक तथा अद्यतन बनाने में मदद मिलेगी । फिलहाल अगले सप्ताह से 50 पैक्सों के कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और क्रमवार शेष पैक्सों का भी कंप्यूटरीकरण का काम होगा ।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि पंचायत स्तर पर कार्यरत पैक्सों के माध्यम से आम लोगों को जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसके लिए वहां जन औषधि केंद्रों की स्थापना की जाएगी । इस दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है ।