नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना । बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव एवं मूल कोटि के पांच पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. अपर सचिव बिहार लोक सेवा आयोग विनय कुमार को भवन निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन मंत्रिमंडल सचिवालय सुनील कुमार को सारण छपरा का नगर आयुक्त बनाया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव संतोष कुमार को कटिहार का नगर आयुक्त बनाया गया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के उप सचिव राकेश गुप्ता को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया गया है. विशेष कार्य पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग सत्यम सहाय को पटना सिटी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.