औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के दौरान कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बेहतर करने वाले पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की। एसपी ने कहा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा जिसका नतीजा रहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई। शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया। इसके लिए आप सभी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का मनोबल ऊंचा रहे इस कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 01 – संजय कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -02 अमित कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) आकाश कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु-1), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना डॉ अनु कुमारी आदि मौजूद रहे।