पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ने एक ही दिन में दर्जनों लोगों की जान अब तक ले ली है। पिछले माह मई से भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत होने का यह सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। औरंगाबाद जिले में भी भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। मंगलवार को यहां रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं सोमवार को बिहार में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में ही दर्ज किया गया जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले भी जिले में दर्जनों लोगों ने अपनी जान भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण गंवाई है।
इसके अलावा सोमवार को जहानाबाद में चार, नालंदा में तीन लोगों सहित राज्य भर में कुल 24 लोगों की मौत लू और भीषण गर्मी से हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में आसमान से आग जैसी गर्मी बरस रही है। ऐसे में जगह-जगह रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।