औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले के कुटुंबा से मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां ने अपनी कुछ घंटे की नवजात बच्ची को बधार में फेंक दिया। मामला प्रखंड क्षेत्र के महाराजगंज पंचायत अंतर्गत बंसी बिगहा नटवा टीकर गांव की हैं। सूचना मिलने पर उक्त गांव निवासी संतरा देवी ने नवजात को गोद लेकर मानवता की मिसाल पेश की है। यह घटना शनिवार की दोपहर की है।
जानकारी के अनुसार बंसी बिगहा गांव के बधार में नवजात के रोने की आवाज सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में नवजात का रो-रोकर बुरा हाल था। जबकि वहां इकट्ठा भीड़ तमाशबीन बनी हुई थी। इसी बीच संतरा देवी वहां पहुंची और बच्ची को देखकर उनका हृदय द्रवित हो गया उसने तुरंत बच्ची को गोद में उठा लिया।
इधर सूचना पर कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह पहुंचे। इस दौरान महिला ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त किया की वह नवजात बच्ची का पालन-पोषण करेंगी। उसके पति प्रशांत राठौर महाराजगंज पंचायत से मुखिया का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे सामाजिक कार्यों से ओत-प्रोत रहते हैं। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है। नवजात को फेंके जाने की घटना को लेकर गांव में तरह-तरफ की चर्चाएं रहीं। आखिरकार ममता को कलंकित करने वाली वह महिला कौन है जिसने अपने नवजात बच्ची को बधार में फेंक दिया।