दाउदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मखमुलपुर गांव में मूसलाधार बारिश होने के कारण मिट्टी का घर गिरने से मखमुलपुर निवासी आदित्य साव की पुत्री रीना कुमारी की दीवार के अंदर दबकर मौत हो गई एवं मृतका की मां 30 वर्षीय रेखा देवी घायल हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। रेखा देवी अपने घर में खाना बना रही थी और रीना वहीं पर थी। लगातार बारिश होने के कारण अचानक मिट्टी का घर गिर गया। दोनों मां- बेटी दीवार के अंदर दब गई।
दाउदनगर थाना की पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मृतका के पिता द्बारा एक यूडी केस दर्ज कराया गया है।