नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में औरंगाबाद में मतदान होना है । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं वोट प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है । इसी क्रम में बिहार की स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने स्थानीय नगर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दी । इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गार्गी कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलन के बाद उप विकास आयुक्त ने स्वागत भाषण के बाद मोमेंटो तथा पौधा के द्वारा मैथिली ठाकुर एवं उनके पिताजी का सम्मान किया ।
स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नामित बिहार स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागृत कर रही हैं । कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा , आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं आम लोग भी भाग लिए ।