औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अपराधियों के प्रति पुलिस का सख़्त रवैया के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। मौका मिलते ही दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के एम.जी रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट से सामने आया है। जहां एक चोर बड़ी आसानी से बाइक चोरी कर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक चोर बाइक की लॉक खोलने का प्रयास कर रहा है तो दूसरा लोगों पर नज़र रख रहा है।
घटना को लेकर फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी चंदन कुमार ने नगर थाना में तहरीर समर्पित कर बाइक खोजबिन की मांग है। उसने बताया कि मार्ट के आगे वह अपनी बाइक खड़ी कर कुछ सामग्रियों की खरीदारी करने अंदर गया जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक उस जगह से गायब थी। इस दौरान उसने अपने स्तर से काफ़ी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। उसने बताया कि चोर संभवतः मास्टर चाभी का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि हमारी बाइक लॉक थी।
इधर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।