शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी प्रखंड के टनकुप्पा जा रही यात्री बस से मंगलवार की देर रात एक मजदूर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। यह हादसा शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट की बताई जाती है। मजदूर की पहचान मानिकपुर गांव के चंदेश्वर मांझी के रूप में किया गया है। हादसे के लिए जिम्मेदार यात्री बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने लाई है और चालक को भी हिरासत में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पहुँची शेरघाटी थाना की पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल चली आई।
वहीं बस पर मृतक मजदूर की पत्नी भी सवार थी जिसका नाम मुन्नी देवी और उसके तीन छोटे–छोटे बच्चे है जबकि पत्नी 6 माह की गर्भवती है। मौजूद रीना देवी, मुन्नीलाल मांझी आदि ने बताया कि हम सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक भट्टे पर काम करते हैं। वहाँ के स्थानीय ठीकेदार इटावा से सभी मजदूर को उनके घर वापस भेजने के लिए एक बस रिजर्व कर दी थी। मजदूरों का कहना है कि उनकी संख्या अधिक होने के कारण उन लोगों ने दो बस की व्यवस्था करने की मांग की थी लेकिन ठेकेदार ने एक ही बस में हम सब को भेड जैसा लाद दिया।