पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र एवं डाक निर्यात केंद्र राज्य के उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एक वरदान साबित होगा. यह बात बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने पटना जीपीओ में अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र एवं डाक निर्यात केंद्र का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को कही. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र में मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय डाक पार्सल एवं डाक वस्तुओं का निष्पादन किया जाएगा तथा कस्टम क्लीयरेंस दिया जाएगा जिससे पटना एवं इसके आसपास के डाकघर में बुक किए गए वस्तुओं का त्वरित निष्पादन संभव हो पाएगा. इसका लाभ यह होगा की व्यवसायी त्वरित गति से अपने सामान को गंतव्य तक भेज सकेंगे।
इन गतिविधियों को डाक विभाग एवं कस्टम विभाग की संयुक्त पहल से अंजाम दिया जाएगा. जल्द ही कस्टम अधीक्षक एवं निरीक्षक नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे जिससे पटना जीपीओ से ही वस्तुओं को कस्टम क्लीयरेंस मिल जाएगा. इस प्रकार ग्राहकों द्वारा लाई गई वस्तुओं की पैकेजिंग बुकिंग और निष्पादन सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बिहार के व्यापारियों को आयात निर्यात पार्सल वितरण और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी. व्यापारिक सलाहकार और विशेषज्ञों की टीम व्यापारियों को मार्ग निर्देशन प्रदान करेगी. इस बीच डाक निर्यात केंद्र के खुलने से व्यापारियों में बहुत उत्साह दिखा और उद्घाटन के दिन ही 55 वस्तुओं की पैकेजिंग बुकिंग और निष्पादन किया गया।
इस कार्यक्रम में डाक निदेशक मुख्यालय पवन कुमार, मुख्य डाकपाल मनीष कुमार, उप मुख्य डाकपाल अनिल कुमार, कुमारी सरिता, डाक निरीक्षक प्रणव मोहन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और व्यवसाई मौजूद थे।