औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार भाजपा के वरीय नेता तथा बिहार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार अयोध्या नगरी पहुंचकर रामलला के दर्शन और पूजन के पश्चात अभिभूत और आह्लादित हुए. भावुक मन से उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज प्रभु श्री राम लला के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनकी वर्षों से चिर प्रतीक्षित प्रतीक्षा थी कि प्रभु श्री राम का सुंदर और दिव्य मंदिर बने. कार सेवकों के रूप में आंदोलन में शामिल होने की बात याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा जैसे दिग्गज नेताओं के सानिध्य में राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया था।
उद्घाटन के अवसर पर दर्शन पूजन का सौभाग्य नहीं प्राप्त हुआ था लेकिन हमने मन मे कामना की थी कि जब केंद्र में पुनः एनडीए सरकार और बिहार में एनडीए सरकार बनेगी तब सपरिवार रामलला के दर्शन पूजन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आऊंगा. उन्होंने कहा कि न केवल उनका सपना पूरा हुआ बल्कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आज टेंट से निकलकर प्रभु श्री राम एक भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं।
यह भारत की पीढ़ियों का सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा की सपरिवार मैंने प्रभु के चरणों में पूजा अर्चना की तथा विकसित भारत के साथ विकसित बिहार बनाने के लिए, बिहार की जनता की सुख समृद्धि शांति और विकास के लिए प्रार्थना की है।