भागलपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी विशिष्ट व्यक्तियों को एक सौगात के रुप भागलपुर जिले का प्रसिद्ध एवं स्वादिष्ट आम ‘जर्दालु’ भागलपुर से दिल्ली भेजा गया। भागलपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर सुल्तानगंज प्रखंड के प्रसिद्ध मधुबन बगीचे के स्वादिष्ट एवं रसयुक्त एक क्विंटल जर्दालू आम दो हजार रंगीन पैकेट में भरने के बाद जिला उद्यान विभाग के कर्मी गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सभी पैकेट दिल्ली ले गए और वहां बिहार भवन में संबंधित अधिकारियों को सौंप देंगे। बिहार भवन से राज्य सरकार की ओर से एक खास उपहार के रुप में जर्दालू आम के पैकेट राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, वरिष्ठ अधिकारियो के साथ साथ सभी देशों के उच्चायुक्त के यहां पहुंचाए जाते हैं. यह परम्परा वर्ष 2007 से चल रही है।
जर्दालु आम अपनी अनूठी सुगंध, स्वाद के लिए चर्चित है. जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के अलावे कहलगांव एवं पीरपैंती में बेहतर किस्म के जर्दालू आम होते है। इस आम की पहचान विश्व की सबसे उन्नत आम की किस्में में की जाती है। इस आम की मांग विश्वभर में ज्यादा है। इसलिए भागलपुर के जर्दालू आम को वर्ष 2018 में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआइ) टैग मिला है।
इस बीच सहायक निदेशक (उधान) अभय कुमार मंडल ने बताया कि उपहार स्वरुप भेजे गए आम की गुणवत्ता की जांच बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम ने की है। बेहतरीन स्वाद, मीठे इस आम का रस्सावादन सभी करते हैं। इस वजह से राज्य सरकार भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में एपीडा जर्दालू आम का निर्यात कर रही है। बहरहाल, केन्द्र की नयी सरकार के बनने के बाद सौगात के रुप में भागलपुर से गये जर्दालु आम की मिठास राजनीति की खटास को कम करने में सफल होगी।