औरंगाबाद/दाउदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शहर में बनने वाले रिंग रोड के निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने की शुरुआत लखन मोड़ स्थित मुख्य बाजार में की गई. लखन मोड़ से लेकर एसबीआई तक 20 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया। जिन लोगों द्वारा नगर पालिका की जमीन या नाली पर सीढ़ी, चबूतरा या अन्य निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, ऐसे लोगों को नगर पर्षद के लिपिक कमल प्रसाद, अमीन अनवर फहीम और धनंजय कपूर की टीम द्वारा नोटिस दिया गया।
ईओ द्वारा निर्गत नोटिस देते हुए कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर नगरपालिका रास्ता, नाली पर से चबूतरा, सीढ़ी, बाउंड्री इत्यादि हटाकर कार्यालय को सूचित करें, अन्यथा बिहार नगर पालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना की राशि भी वसूल की जाएगी।
इधर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत नोटिस के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी से सूचना मांगी है. उन्होंने सूचना मांगते हुए कहा है कि जब नगर पर्षद द्वारा आम जनों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई है तो क्या नगर पर्षद के पास भू-अभिलेख का नक्शा मौजूद है, ताकि विधि सम्मत नोटिस हो सके. इनके द्वारा संपूर्ण छाया प्रतीक की मांग आरटीआई से की गई है।