- दरभंगा में भाजपा और राजद के बीच होगा सीधा मुकाबला
- भाजपा से गोपाल और राजद से ललित ठोंक रहे राजनीतिक ताल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
दरभंगा। लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और खेत – खलिहान से लेकर चौक – चौराहों तक चुनाव की चर्चा हो रही है । मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा जिला तीन – तीन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आता है। गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र गठित है जबकि केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा क्षेत्र मे तथा कुशेश्वरस्थान और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि दरभंगा जिले मे कुल उनतीस लाख सोलह हजार छह सौ तेरासी मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या पंद्रह लाख चौंतीस हजार दो सौ सत्तर तथा महिला मतदाताओं की संख्या तेरह लाख बेरासी हजार तीन सौ उनसठ है। जिले में उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या चौवन हैं।पूरे जिले मे दो हजार नौ सौ उन्चालिस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी ने बताया कि जिले में लगातार अवांछित तत्वों पर नजर रखी जा रही है तथा आचार संहिता उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।
जिले मे नये मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है। युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । कोसी, कमला बलान, बागमती, करेह आदि नदियों से घिरे दरभंगा जिले में 2019 के चुनाव में मतदान 58 प्रतिशत के करीब रहा है । भाजपा ने एक बार फिर से गोपालजी ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि महागठबंधन ने राजद के ललित कुमार यादव को मैदान में उतारा है। दरभंगा संसदीय सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और राजद के बीच होना तय है।