औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत खजूरी पांडू पंचायत के ग्राम बुधन बीघा निवासी जीतन यादव पिता स्व जदुनी यादव उम्र लगभग 45 वर्ष एवं लल्लू यादव पिता स्व मुखदेव यादव उम्र लगभग 40 वर्ष की मौत भैंस चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार गांव से पश्चिम बधार में दोनों व्यक्ति भैंस चराने के लिए गए थे। इसी बीच बारिश शुरू हो गया और आकाशीय बिजली गिरने से दोनों व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई।
इस दर्दनाक घटना से परिवारजनों सहित पुरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों व्यक्ति अत्यंत मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के थे। जैसे ही घटना की जानकारी गांव वाले क़ो मिली तुरंत टंडवा थाना क़ो सूचना दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं घटना की जानकारी पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान को मिली तो उन्होंने टंडवा थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी नवीनगर से बात की ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराते हुए मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से पांच–पांच लाख रुपए सहित अन्य राहत सामग्री दिया जा सके।