- साइबर सेल ने अपराधियों के मोबाइल नंबर का लगाया पता, शीघ्र होगी कार्यवाही, लोगों से झांसे में ना आने की अपील
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। साइबर अपराधी अब झारखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में साइबर सेल ने अपराधियों के मोबाइल का नंबर ट्रैक कर लिया है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इस बीच प्रशासन ने लोगों से फेक व्हाट्सएप आईडी के झांसे में ना आने की अपील की है साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी फेक व्हाट्सएप आईडी से पैसे की मांग की जा रही है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी तत्काल रिपोर्ट प्रशासन अथवा साइबर सेल को करें । इस सिलसिले में रांची के जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहले रांची के उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सएप पर फेक अकाउंट बनाया गया था, अब उसके बाद लातेहार की उपायुक्त गरिमा सिंह के नाम से भी व्हाट्सएप पर फेक अकाउंट बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है । इस फेक अकाउंट से मैसेज कर अपराधी लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं । साइबर अपराधियों ने मोबाइल नंबर 7874086569 से फेक अकाउंट बनाया है ।इन साइबर अपराधियों के द्वारा अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला देकर पैसे की मांग की जा रही है । रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आम जनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से किसी तरह का मैसेज आने और पैसे की मांग करने पर ट्रांजैक्शन ना करें और तुरंत इसकी रिपोर्ट प्रशासन को अथवा साइबर सेल को करें ।