- उप मुख्यमंत्री ने की भाजपा उम्मीदवार सुशील सिंह को जिताने की अपील
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं विकसित बिहार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है। यह समय बिहार के अंदर नकारात्मक मानसिकता और जातीय जहर से बिहार को कलंकित करने वाले लोगों से मुक्ति का अवसर है। विकसित भारत के साथ विकसित बिहार बने, इसके लिए 40 सीट पर जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने औरंगाबाद जिले में शनिवार को जनसम्पर्क अभियान तथा नुक्कड़ सभा के दौरान कही। उन्होंने शनिवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के धनीवार, विराज बिगहा, सोनवर्षा, पांडेय बिगहा और चिंतावन बिगहा में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा की । विराज बिगहा में नुक्कड़ सभा के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार का आना तय है। बिहार की चालीस सीटों की हिस्सेदारी से हम लोग चार सौ का आंकड़ा पार करेंगे। चार सौ का आंकड़ा पार करने का मकसद हर देशवासी के जीवन स्तर को उठाना और जातीय जहर की लहर चलाने वालों को समाप्त कर देना है। इन लोगों ने 75 वर्षों तक जातीय लहर से समाज में दूरियां पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी और अपने परिवार एवं जमात को पाल-पोस कर बढ़ाया है। यह देश के हितैषी लोग नहीं है। जिन लोगों ने जातीय जहर से सत्ता हासिल करने का खेल खेला है वे फिर वही राज लाना चाहते हैं। लोकतंत्र का चीर हरण करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। आने वाली पीढ़ी उनका सम्मान नहीं करेगी जिन्होंने बिहार शब्द को कलंकित, बदनाम, मजाक और फूहड़ता का पर्यायवाची बना दिया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में केवल चार जातियां रहेगी गरीब, युवा, महिला और किसान। इन चार जातियों का उत्थान हमारा मिशन है। यह बहुत बड़ा मिशन है जिससे सारे द्वेष मिट जाएंगे। आर्थिक सर्वे में छह हजार से कम आमदनी वाले लोगों की संख्या चौंतीस प्रतिशत है। गरीब की कोई जात नहीं होती। गरीबी बिहार के लिए अभिशाप बन चुका है। यह देश पर कलंक है। इससे लड़ना है और चौरानवे लाख परिवारों के कल्याण एवं उत्थान करना है। इस कार्य को गति देने के वास्ते इस चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए यहां से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह को विजयी बनाना जरूरी है । जन सम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को विधान पार्षद निवेदिता सिंह , पूर्व विधायक ललन भुइयां ने भी संबोधित किया ।