औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
किसानों से धान की खरीद इस बार लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर आज खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के तहत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किए गए सीएमआर की समीक्षा में जिला सहकारिता पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि जिले में खरीफ विपणन मौसम अंतर्गत कुल अधिप्राप्ति 190707.299 एमटीके समतुल्य लगभग 130977.773 एमटीमत सीएमआर (चावल) राज खाद्य निगम को आपूर्ति किया गया है जिसके विरुद्ध अब तक 97140.470 एम टी सी एम आर (74.17) प्रतिशत राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया गया है।
प्रखंड वार सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा जिला सहकारिता पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड बार एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बार सीएमआर आपूर्ति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें हसपुरा पिक पर और औरंगाबाद निम्न पर पाया गया। समीक्षा के क्रम में औरंगाबाद प्रखंड से पृच्छा के क्रम में बताया गया कि उनके कार्य भारी समितियां के पास लगभग 41 लॉट सीएमआर आपूर्ति करना शेष है जिसे 15 जुलाई तक जमा कर दिया जाएगा। साथ में शेष पृच्छा के क्रम में बचे हुए कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने का दिशा निर्देश दिया गया।
समितियां के मेल सिद्धांत का परिवर्तन की समीक्षा के क्रम में कटी पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने सीएमआर आपूर्ति में आ रही समस्याओं के आलोक में कुछ समितियां के मिल परिवर्तन संबंधित अनुरोध को सदन के समक्ष रखा जिसमें कुटुंबा, ओबरा, दाउदनगर एवं औरंगाबाद को चिन्हित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत पाया गया कि कुटुंबा और औरंगाबाद में अधिक लौट सीएमआर आपूर्ति करना शेष रह गया है जिसे शीघ्र निष्पादित करें।
उपरोक्त के आलोक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद नियम अनुसार अग्रेतर कार्रवाई करते हुए सीएमआर (चावल) प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी संबंधी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने कार्यभारित समितियां से कुल क्रय के समतुल्य शत-प्रतिशत सीएमआर (चावल) यथाशीघ्र राज्य खाद्य निगम को जमा करना सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीसीएलआर – डीएसओ स्वेतांक लाल एवं अन्य गण उपस्थित रहें।