नबीनगर/औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बहुचर्चित श्रेया हत्याकांड को देखते हुए नवीनगर शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाए जाएंगे। नवीनगर नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों, हाट-बाजार, मुख्य सड़क, बस स्टैंड, शिक्षण संस्थाओं आदि प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरे होते ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
श्रीमती सिंह ने बताया कि नबीनगर शहरी क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लग जाने से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोकने में मदद मिलेगी और उसके उद्भेदन में भी सहायता होगी। उन्होंने बताया कि नबीनगर नगर पंचायत अपने तहत शहरी क्षेत्र में नागरिकों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने श्रेया हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले का तत्काल उद्भेदन किया जाना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जघन्य घटना को अंजाम देने की कोई हिम्मत नहीं कर सके।