नवीनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सोमवार को नवीनगर में श्रेया हत्याकांड को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा दिन के 11 बजे से बस स्टैंड के समीप थाना मोड़ पर बांस बल्ला से घेरकर आवगमन पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया। वहीं बस स्टैंड, न्यू एरिया, मगंल बाजार, शनिचर बाजार एवं मस्जिद गली की सभी दुकानों को जबरन बंद करा दिया। स्कूल और कोचिंग संस्थान भी बंद करा दिया गया। आवागमन ठप्प होने और बाजार बंद होने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति हो गई जबकि आद्रा नक्षत्र को लेकर बाजार में अच्छी खासी भीड़ थी, क्योंकि आद्रा नक्षत्र मे सोमवार को सोखा बाबा मंदिर में दर्शनार्थियों की विशेषकर महिलाओं की दर्शन करने और सोखा बाबा मंदिर मे पूजा पाठ करने वालो की अच्छी भीड़ लगती है। मंदिर के आस-पास मेला भी लगता है।
वहीं दोपहर मे बड़ी संख्या मे पुलिस बल जिनमे महिला पुलिस के जवान भी शामिल थी, सड़कों पर निकलकर बैरिकेटिंग को हटवा कर आवागमन शुरू कराया और बाजारों मे घूम घूमकर दुकानदारों से अपनी दुकान खोलने को कहा गया। इसके बाद बाजार खुल गए। गौरतलब है कि श्रेया हत्याकांड को लेकर आंदोलनकारियों को नबीनगर आए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा आठ दिन का मोहलत दिया गया था जिसमें कहा गया था कि इतने समय मे पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी जिसका मियाद आज पूरा हो गया था, लेकिन घटना से संबंधित कांड का उद्भेदन नही हो सका है।