औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
चर्चित श्रेया हत्याकांड में पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को रविवार की शाम हिरासत में लिया है। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि प्राप्त साक्ष्य के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें मृतिका के कथित प्रेमी, एक महिला एवं उसकी बेटी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की आरोपित महिला नबीनगर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं जिसके बारे स्थानीय लोगों से पूछताछ में कुछ नकारात्मक बाते सामने आई हैं जो मृतिका और कथित प्रेमी को मिलाने का कार्य करती थी। इस बीच महिला की बेटी जो मृतिका की दोस्त थी वह इन दोनों के बीच सेतु का कार्य करती थी। उसका मृतिका के घर हमेशा आना जाना लगा रहता था।
अब तक के तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला है कि ये तीनों घटना में कारक के भूमिका हैं। उन्होंने बताया कि घटना के हर बिंदु पर जांच पड़ताल चल रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतिका के कुछ बॉडी पार्ट के विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है जिसके रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। एसिड से छात्रा की मौत बेबुनियाद हैं। चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर छात्रा की मौत पानी में डूबने से हुई है।