औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 जीटी रोड पर आज देर शाम एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद शहर के क्षत्रिय नगर के समीप एक कार ने सड़क किनारे खड़े हाईवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य युवक ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।
मृतक रोहतास जिले के रहने वाले बताए जाते हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से उठाकर आवागमन को शुरू कराया।