औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले का धार्मिक एवं ऐतिहासिक ग्राम जम्होर निवासी सोनू सिंह ने साइकिल से केदारनाथ की दूरी सफलतापूर्वक तय करते हुए आज अपने मंजिल पर पहुंच गए और वहां महादेव का दर्शन किया। पिछले माह 25 मई को ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान से साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी और आज 33 वें दिन जम्होर से 1292 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए केदारनाथ पहुंचे।
सोनू ने बताया कि रास्ते में बहुत से कठिनाईयां आई, पहाड़ चढ़ने में परेशानी हुई लेकिन जुनून था और हमने अपनी मंजिल को तय किया। केदारनाथ के बाद हम साइकिल से ही बद्रीनाथ जाएंगे और वहां दर्शन के बाद वापस अपने गांव को लौटेंगे। सोनू सिंह द्वारा साइकिल से केदारनाथ पहुंचने पर पूरे जम्होर में खुशी की लहर है।
जम्होर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कीर्तिमान है जो एक ग्रामीण परिवेश का लड़का साइकिल से केदारनाथ की यात्रा की। कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्य है। बधाई देने वालों में सुरेश विद्यार्थी, सुमित मूर्तिकार, उपेंद्र शर्मा, शिक्षक राजेश रंजन, गायक अमित कुमार सिंह, राणा सुनील सिंह, राम पुकार ओझा शामिल रहे।