औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ऑनलाइन ठगी करने वाले नए-नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। पहले एटीएम अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे, लेकिन अब गूगल में विभिन्न सेवाओं से जुड़े कंपनियों के मिलती-जुलती कंपनियां बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव से सामने आया है। जहां उस गांव निवासी शिवनंदन चौहान से ऐप डाउनलोड कराकर 99,980 रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई।
घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और बताया कि बीते एक फरवरी को उनके द्वारा फोन-पे पर 1370 रूपये डाला गया लेकिन पैसा नहीं आया बल्कि मैसेज आया। ऐसे में उन्होंने गूगल से नंबर निकाल कर कॉल किया जिसमें उसे बोला गया कि AVVALDSK ऐप मोबाइल में डाउनलोड करें। उसने ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उसे ऐप में दी गई जानकारी भरने के लिए कहा। इसके बाद उसके मोबाइल में एक कोड आया। आरोपित ने उस कोड को ऐप में भरने के लिए कहा, जैसे ही उसने कोड डाला जिसमें 99,980 रूपये का धोखाधड़ी कर लिया गया।
इधर मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और साइबर पुलिस ने युवक को पैसे वापस लौटाए। इस पर युवक ने साइबर पुलिस के प्रति आभार जताया है।