औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काराकाट संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है जिसकी सारी तैयारियां पुलिस प्रशासन के स्तर से कर ली गई है। औरंगाबाद जिले से शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। इधर आसन्न लोक सभा चुनाव-2024 को लेकर आज पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अन्य पुलिस बल के साथ औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी मतदान सामग्री के वितरण एवं EVM/VVPAT डिस्पैच केंद्र खेल भवन गांधी मैदान और गेट स्कूल का निरीक्षण किया गया।
साथ ही चुनाव संबंधी सभी जरूरतों एवं सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को दिशा-निर्देश दिए गए।