औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सातवें और अंतिम चरण में हुए मतदान के बाद शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होगी जिसका सभी मतदाताओं को बेसब्री से इंतजार है। इस बार हुए लोकसभा चुनाव में बहुत सारे मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दुधार पंचायत अंतर्गत सुन्दरगंज स्थित बूथ नंबर 160 पर शिक्षक पिंटू गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद सुमन गुप्ता काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने के बाद मुझे काफी गर्व महसूस हो रही है कि मैंने भी देश के विकास में अपनी भूमिका निभाई है।
विदित हो कि शिक्षक पिंटू गुप्ता औरंगाबाद शहर में कॉन्सेप्ट कॉमर्स एंड कम्प्यूटर क्लासेस नाम से एक शिक्षण संस्थान चलाते हैं जहां वे बच्चों को लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कई सालों से प्रदान कर रहे हैं।