औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी के तीन आरोपित को मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। मामला थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव की हैं। इनके पास से चोरी की सीसीटीवी कैमरे, कुलर, पंखा एवं दवाइयां सहित कई अन्य सामाग्रियों को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय राजा पासवान एवं दो विधि विरुद्ध किशोर शामिल हैं।
जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर बीते 19 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें एएनएम अवंती कुमारी ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलडीहा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने कई जरूरी और कीमती सामाग्रियों की चोरी कर ली। तत्पश्चात कांड के गंभीरता के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमें तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है वहीं मामले में दो विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है।
इनके पास से चोरी की कुलर, मूविंग चेयर, सिलिंग फैन, वेट मशीन, स्टैण्ड वाला सीसी कैमरा, बिना स्टैण्ड वाला सीसी कैमरा, गोलाकार सीसी कैमरा, सीपी प्लस कंपनी का डीवीआर, दवाइयां, वैक्सीन सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त किया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया, वहीं दोनों विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पीएसआई अजय पासवान के अलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।