औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अज्ञात हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। मामला रिसियप थाना क्षेत्र के एनएच- 139 पर बभंडी के समीप की हैं। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। मृतक की पहचान गया ज़िले के गुरारू थाना क्षेत्र के रौदा गांव निवासी रविंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रमाकांत कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
जानकारी के अनुसार मृत युवक अंबा में रहकर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शनिवार को वह कंपनी के किसी काम से औरंगाबाद जा रहा था। इसी क्रम में उस जगह यह हादसा हो गई और चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।