मदनपुर/औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई जिसमें ज़िला पार्षद शंकर यादव, प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, बब्लू उपस्थित थे। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समीक्षा में कहा कि हीट स्ट्रोक से मरने वाले मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पेयजल समस्या का तत्काल समाधान करना पहली प्राथमिकता में है। जहां चापाकल और नल जल योजना नहीं है वहां तत्काल टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें। मनरेगा योजना के तहत तालाब, पोखर खोदवाएं जिससे रोजगार का सृजन हो और लोगों को रोजगार मिल सके।
डीएम ने बीडीओ कुमुद रंजन को निर्देश दिया कि बरसाती पानी का संरक्षण और संचयन के लिए लोगों को रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए उत्प्रेरित करें ताकि भूजल स्तर सामान्य बरकरार रहें। जगह-जगह बोर्ड होल्डिंग लगाएं। इस में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि सड़क दुघर्टना दो तरह से होती है।एक हीट एण्ड रन इसमें कोई वाहन मार कर भाग जाता है और अज्ञात रहता है। ऐसी परिस्थिति में पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपए मुआवजा मिलेगा जबकि दुसरी घटना नॉन हीटेड रन होता है जिसमें कोई वाहन धक्का मारता है और पकड़ा जाता है, पुलिस केस होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाना पुलिस के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है तब पीड़ित परिजनों को बीमा योजना के तहत 10-12 लाख रुपए मुआवजा के रूप में मिलता है।
लूं लगने से इलाज में डाक्टर निष्क्रियता नहीं बरतें। एसी युक्त वार्ड में हीट वेब के मरिजो को रखें और दवाईयां दें। गंभीर स्थिति में उसको रेफर करने की अनिवार्यता हो तब ही मगध मेडिकल कॉलेज गया में करें। विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। जिला परिषद सदस्य शंकर यादव ने कहा कि चापाकल मरम्मत तो हो रहें हैं पर पाइप और अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं रहने से पेयजल की समस्या जस की तस ही रह जाता है। मैटेरियल उपलब्ध कराई जाए।
घटराईन पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव ने कहा कि पेयजल समस्या समाधान के लिए ख़राब चापाकलों की मरम्मती कराई जाए। विशुनगंज में निजी राशि से मरम्मत करा दिया गया है। पीएचईडी के जेई आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि भूजल बहुत नीचे चले जाने से समस्या उत्पन्न हुई है पर उसके निदान के लिए चापाकल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सलैया पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि सलैया महा दलित टोला में पानी की समस्या है। वार पंचायत की मुखिया शिवपूजन राम ने कहा कि महादलित टोला है जिसमें भी पाना की समस्या है। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर संजय कुमार ने हीट वेब से बचाव के किए गए कार्यों की जानकारी दी और कहा आंगनबाड़ी में आशाकर्ताओं, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस पाउडर का पैकेट उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बैठक में सीओ मो. कसकर हुसैन, बिजली विभाग से जेई राकेश कुमार राम, पीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह, बीपीआरो उपेन्द्र कुमार वर्मा, पीएचईडी से जेई आशुतोष कुमार, मुखिया सुशील देवी, मुखिया रिना देवी, शकुन्तला देवी, सविता देवी, मुखिया विकाश कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, हमिद अख्तर सहित अन्य लोग थे।