नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा (औरंगाबाद)। प्रखंड ओबरा स्थित ग्राम बभंडीहा निवासी 82 वर्षीय मोहम्मद शरीफ अंसारी का रविवार दोपहर को इंतकाल हो गया । वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने ही ओबरा प्रखंड के चर्चित हेलिकॉप्टर हाउस के उपर बने आकर्षक हेलिकॉप्टर का निर्माण किया था । मोहम्मद शरीफ अंसारी कोलकाता एयरपोर्ट पर कई वर्षों तक काम किए थे जिससे उनके अंदर विमानों को लेकर विशेष आकर्षण था. जब उनके करीबी स्वर्गीय प्रधानाध्यापक शालिग्राम यादव ने अपना मकान बनाया तो मोहम्मद शरीफ अंसारी ने 1993 में इच्छा जाहिर की कि वे इस मकान की छत पर एक हेलिकॉप्टर बनाना चाहते हैं जिसके लिए स्वर्गीय प्रधानाध्यापक शालिग्राम यादव ने सहमति दी और लगभग एक माह के उनके अथक प्रयास के बाद लगभग ₹30000 की लागत से हेलिकॉप्टर बन कर तैयार हो गया था । उनके इंतकाल की खबर सुनते ही हेलिकॉप्टर हाउस के मालिक सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, रंजीत कुमार ,प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, डॉक्टर कुमार अजितेष सहित परिवार के अन्य सदस्य उनके निवास स्थान पर मिलने गए और उनके परिवार जनों को सांत्वना दी । बभंडीहा ग्राम पंचायत के मुखिया जफर अंजुम व अन्य उपस्थित लोगों ने उनकी रूह की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दुआएं मांगी ।