औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक स्मृति स्थल के प्रांगण में आयोजित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ संजीव रंजन सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह के आह्वान पर आगामी 1 जून को पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह आयोजित करने वास्ते गठित की गई। उप समिति के संयोजक जगदीश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 1 जून को संध्या में पृथ्वीराज एवं चंद्रवरदाई जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पृथ्वीराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उसके बाद 2024 में मैट्रिक परीक्षा में विभिन्न बोर्ड द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप उन्हें पृथ्वीराज के स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र, पुष्प हार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही साथ पृथ्वीराज के जीवन वृत्त पर आधारित वीर रस को संपोषित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सदस्य कवियों द्वारा काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया है।
इस मौके पर वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह, भीम सिंह, मनोज कुमार सिंह,संजय सिंह, उदय प्रसाद सिंह,सरपंच संघ के प्रांतीय अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया।