नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। चुनाव से पहले धनरूआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पूरे इलाके में लूटपाट और बड़ी घटना को अंजाम देने वाला महाकाल गैंग के 10 गुर्गे को दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की बिते 23.10.25 को समय करीब दोपहर एक बजे सूचना मिली की ग्राम रसलपुर छिल्का पर कुछ व्यक्ति हथियार के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुये है।
त्वरित कारवाई करते हुऐ एक टीम का गठन करते हुये। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु ग्राम रसलपुर छिल्का पहुँच कर उक्त स्थल का घेराबंदी कर दस व्यक्ति (10) को दो देशी कटटा 10 जिन्दा कारतुस, एक स्कॉर्पियो गाडी आठ मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर धनरूआ लाये, ये सभी वर्तमान में महाकाल गैंग के एक्टिव सदस्य है तथा इनका मुख्य काम धनरूआ थाना क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्र में हथियार के बल पर लुट-पाट एवं भूमि हथियाना का काम किया जाता था
गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पे० सुभाष बिंद,राहुल कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे० स्व० जय गोविन्द बिंद, सुखलाल बिंद उम्र करीब 27 वर्ष पे० सौखी बिंद, हरि कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे० महेन्द्र बिंद,अमित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पे० शशिभूषण प्रसाद सभी सा० रसलपुर, अजय कुमार उर्फ मतलब उम्र करीब 25 वर्ष पे० उमेश कुमार, गुडडु कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पे० विनय प्रसाद दोनो सा० छितरौली,साहिल कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पे०गजेन्द्र प्रसाद सा० लच्छु विगहा,अरूण कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पे० नगीना मोची सा० छोटकी धमौल सभी थाना धनरूआ।
इसके अलावा तिन लोगों पर धनरूआ थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं जिसमें अजय कुमार उर्फ मतलब जिस पर धनरूआ थाने में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है एवं एक केवड़ा थाने में मामला दर्ज है। वहीं साहिल कुमार पर दो मामले दर्ज है, और गुड्डू कुमार पर धनरूआ थाना में एक आपराधिक कांड दर्ज।