नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। शेरघाटी के प्रोजेक्ट कन्या स्कूल में इंटर की परीक्षा में 10 मिनट देर से पहुँची छात्राओ को केंद्र पर जाने से मना कर दिया गया। प्रथम दिन लगभग एक दर्जन छात्राओं को जाम की समस्या झेलने के कारण लेट से विद्यालय पहुंची। परिजन जब गेट पर बात करने लगी तो महिला पुलिस ने एक अभिभावक को थप्पड भी जड़ दिया जिससे लोग उग्र हो गए। इसके बाद गुस्साए छात्राओ ने सड़क पर उतरकर गोला बाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दीया जिससे आवागवन प्रभावित हो गया।
जानकारी मिलने के बाद शेरघाटी एसपी शैलेंद्र सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद दलबल के साथ पहुंच कर छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी सफल नहीं हुआ। आखिरकार परीक्षा खत्म होने पर सभी छात्राएं अपने-अपने घर वापस लौटने पर मजबूर हो गई। इस लापरवाही के कारण कई छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब गया।
कुंभ मेला को लेकर आए दिन सड़क पर जाम की समस्या बनी हुई है जिससे आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है।