नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ जिला इकाई औरंगाबाद की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद में हुई. संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कमेटी द्वारा 10 सूत्री मांगों से सरकार को अवगत कराया गया है. यदि सरकार इस पर सकारात्मक पहल कर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो संघ द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यपालिका सहायक विभिन्न विभागों में विगत 14 से 15 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं, परंतु अब तक हमारा सेवा संवर्ग का गठन नहीं किया गया है. सैकड़ो ऐसे कार्यपालक सहायक है, जिनका उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच में है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता का इलाज, मकान किराया एवं अन्य घरेलू खर्च की जिम्मेदारियां बढ़ गई है. अल्प मानदेय में इन जिम्मेदारी को पूरा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हम सब बार बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे कर रहे हैं, परंतु मांगों पर किसी तरह का पहल नहीं की जा रही है. हम सभी को इसके लिए एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करना होगा।
बैठक के दौरान जिले में बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं पंचायती राज विभाग अंतर्गत कार्यपालक सहायकों को निवास स्थल व गृह प्रखंड से काफी दूर स्थानांतरण किए जाने पर भी चर्चा की गई। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि नियोजन नियमावली के अनुसार संविदा पर अल्प मानदेय के करण का स्थानांतरण निवास स्थान से एक दूरी पर किया जाना न्याय संगत नहीं है। बैठक में निवास स्थान या गृह प्रखंड से नजदीक के कार्यालय में स्थानांतरण हेतु जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम सभी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे।
बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने आंदोलन पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि अपनी लंबित मांगों को लेकर हम सभी एकजुट है। यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम सभी व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे।
मौके पर शोभा कुमारी, संचित कुमारी, निकहत शाबा, शाहिद संजीव कुमार, सरोज कुमार, अजीत कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, राजीव रंजन, पंकज पांडे, धीरज कुमार, अम्पू सिंह, बसंत कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, पुनीत कुमार, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।