नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र बख्तियारपुर, बाढ़ पटना में आयोजित कार्यक्रम में 14 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का मुख्यमंत्री सशक्तिकरण छत्र (संबल) योजना अंतर्गत वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ उज्जवलकांत कुमार, बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अरविंद कुमार, सुप्रिया कुमारी, राकेश कुमार तथा दिव्यागजनों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दिव्यांगजनों के प्रोत्साहित हेतु उनके बीच ट्राई साइकिल दौड, मेढक दौड़, छड़ी दौड़, नींबु चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले 15 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वहीं उत्कृष्ट कार्य हेतु शशि शेखर सुमन, मधुमाला कुमारी, लीला कुमारी विकास मित्र, सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार, धीरज कुमार, संजू कुमारी आदि को सम्मानित किया गया।