नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के देवधा पंचायत के बरबीघा गांव के समीप पिलकजरिया गांव में एक 14 वर्षीय किशोर का शव खेत के बधार में फेंका हुआ बरामद किया गया है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान विक्की कुमार पिता टुनटुन यादव बताया जाता है।
सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल बल के साथ पहुंचे, जहां घटना स्थल पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की तफशीश में जुट गए हैं। हलांकि इस घटना के पीछे कोई विवाद भी बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबिन में जुटी हैं।