नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ स्थित उज्जवल सिटी अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. तीसरी मंज़िल पर स्थित फ्लैट में पेंट व्यवसायी रोशन कुमार के घर से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई है, जिसमें 5 लाख नगद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
फ्लैट मालिक रोशन कुमार ने बताया कि गार्ड की भूमिका पर भी संदेह है, क्योंकि कुछ युवक खुद को बिजली का काम करने वाला बताकर अपार्टमेंट में घुसे थे. उन्होंने कहा कि “गार्ड ने बिना जांच किए उन्हें ऊपर जाने दिया. ऐसा लगता है कि किसी अंदरूनी व्यक्ति ने ही सूचना दी थी.” गार्ड का कहना है कि सिक्स फ्लोर पर जाने और ऐसी की का काम करना है, बोलकर तीन लोग ऊपर गए थे. इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता. जिस तरीके से चोरी की वारदात तुम्हारी 10 मिनट में हुई है उससे लगता है कि इस फ्लैट में पहले काम करने वाले मजदूर युवकों का भी हो सकता है जिन्हें पूरी जानकारी थी कि कौन कितने बजे कहां रहता है. उसे पता था कि दोपहर में सिर्फ महिलाएं रहती है और महिला भी नीचे चली गई इसकी जानकारी कैसे पता चली, इसमें अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों पर भी शक जाहिर हो रहा है।
गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मजदूर जैसी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. फुटेज में उनके चेहरे साफ दिख रहे हैं, हालांकि अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।