ब्रिज के नीचे अंडरपास में होता है बस का ठहराव
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रजौली। थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर बाईपास के समीप लगभग 170 फुटपाथी दुकानों पर गुरुवार को बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सीओ मो. गुफरान मजहरी, सीआई नन्दन कुमार, फोरलेन मेंटेनेंस का कार्य कर रहे हरदिया हसनपुरा हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्टर मैनेजर आरके त्रिपाठी एवं पीटीसी रामुन चौधरी के अलावे सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।प्रोजेक्ट मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दो वर्षों से बाईपास एवं आसपास के क्षेत्रों में एनएच की जमीन पर अवैध रूप से फुटपाथी दुकानदार अपने दुकानें लगा रहे थे। इसको लेकर कई बार माइक से प्रचार-प्रसार कर उन्हें हटने को कहा गया। साथ ही कई बार नोटिस भी दिया गया, किंतु लोगों द्वारा दुकानों को नहीं हटाया गया। जिसके बाद एनएच पर अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि गुरुवार को दोपहर स्वतः अपना-अपना दुकान हटाने को कहा गया, जिसके बाद दुकानदार लोग अपना-अपना दुकान खाली कर झुग्गी – झोपडी को छोड़ दिये, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर हटाया गया है। साथ ही यह तर्क भी दिया गया कि सड़क किनारे फुटपाथी दुकानों के समीप लोगों की भीड़ रहने से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो सकती है जबकि अवैध बस पड़ाव को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया, जल्द ही रजौली में एक बस पड़ाव होगा।