रफीगंज स्टेशन पर किलेबंदी कर हुआ सघन टिकट जांच अभियान
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज स्टेशन पर किलेबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग स्टाफ एवं सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती करते हुए पूरे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश/निकास के सभी बिन्दुओं पर एवं आवागमन वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई एवं जागरूकता भी बढ़ाई गई।
इस अभियान में कुल 197 यात्री बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 55,265 रूपये का राजस्व अर्जित किया गया। चेकिंग के दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गई।
उल्लेखनीय है कि इस सघन जांच अभियान का प्रत्यक्ष प्रभाव टिकट खिड़की की बिक्री पर देखा गया, जहाँ पिछले दिन की तुलना में लगभग 100% की वृद्धि दर्ज की गई। यह यात्रियों में टिकट लेने की प्रवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाता है।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।