नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। 22 नवंबर को बीआरबीसीएल में 19वां स्थापना दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, संविदाकर्मी एवं श्रमिकगण भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री देहुरी द्वारा बीआरबीसीएल का ध्वज फहराकर की गई, जिसके पश्चात विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर आकाश में गुब्बारे छोड़े गए। अपने संबोधन में श्री देहुरी ने सभी विभागों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए टीम के योगदान की सराहना की तथा समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

समारोह का समापन केक काटकर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सहित पूरी बीआरबीसीएल टीम ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।