नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गयाजी में हावड़ा-कालका मेल ट्रेन से ढाई करोड रुपए का सोना बरामद किया गया है। तकरीबन 2 किलो सोने की बरामदगी हुई है, जो कि बिस्किट साइज में है। गया जंक्शन पर यह सफलता जीआरपी को मिली है। इस मामले में आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया है। गया रेल थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है। वही, ढाई करोड रुपए का सोना बरामद होने के बाद गया जीआरपी के द्वारा आयकर विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई है। इस मामले की जांच आयकर विभाग की मदद से की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सोना तस्करी कर कोलकाता से कानपुर ले जाया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर सोना की बरामदगी के बाद रेल पुलिस पूरे मामले को खंगाल रही है। रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि बुधवार की देर रात को गया जंक्शन पर हावड़ा -कालका मेल ट्रेन 12311 अप की जांच की जा रही थी। हावड़ा-कालका मेल ट्रेन के एक कोच की जांच के दौरान एक व्यक्ति खुद को असहज महसूस करने लगा। आशंका होने पर रेल थाना की पुलिस के द्वारा जांच की गई और उसके बैग की तलाशी ली गई, तो बैग में भारी मात्रा में सोना मिला। तुरंत उसे हिरासत में लेकर रेल थाना लाया गया।
रेल थाना के अनुसार पकड़ाया व्यक्ति सोने का कारोबारी है। पकड़ाया व्यक्ति हरिशंकर वर्मा उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है। फिलहाल कोलकाता से कानपुर सोना की तस्करी को लेकर पूरी कार्रवाई चल रही है और आयकर विभाग की मदद से मामले की जांच हो रही है। रेल थाने की पुलिस के अनुसार बरामद दो किलोग्राम सोना का अनुमानित मूल्य करीब ढाई करोड रुपए आंका जा रहा है।