नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ओन सोन। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट निरिक्षक राम विलास राम ने बताया कि सूचना एवं मोबाइल में उपलब्ध कराए गए फोटो के आधार पर ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा एवं प्रधान आरक्षी शैलेश कुमार के द्वारा डेहरी ऑन सोन स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 पर स्थित न्यू पैदल ऊपरगामी पुल के नीचे से 2 नाबालिक बच्चे को बरामद किया गया।
एक लड़की काल्पनिक नाम नाजिया हसीब, उम्र– 14 वर्ष एवं एक नाबालिक लड़का कलीम हुसैन उम्र– 11 वर्ष दोनों पिता मोहम्मद अहमद, निवासी उत्तर टोला, थाना काको, जिला जहानाबाद, बिहार को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन लाया गया एवं सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 198 पर दिया गया।
सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम के केस वर्कर रंजू कुमारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर आए एवं दोनों नाबालिक बच्चों से पूछताछ व काउंसलिंग करने पर दोनों ने अपना नाम पता उपरोक्त बताए एवं बताया कि हम लोग घूमने के लिए घर से निकल गए थे। दोनों नाबालिक बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम के केस वर्कर रंजू कुमारी को फोटोग्राफी करते हुए दिया गया।