नवबिहार टाइम्स संवाददाता
तिलौथू। तिलौथू प्रखंड के ग्राम पंचायत राम डिहरा स्थित +2 अमर शहीद जगदेव उच्च विद्यालय, जागोडीह में विद्यालय के नियमों का पालन न करने वाले 20 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। प्रधानाचार्या संध्या सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी छात्रों को एक साल से स्कूल ड्रेस पहनने के लिए निर्देश दिया गया था। परीक्षा से एक माह पहले नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कुछ छात्र इन निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।
प्राचार्या ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “बच्चे व्हाइट शर्ट तो पहन कर आते हैं लेकिन बाकी ड्रेस के मामले में लापरवाही बरतते हैं। हाथ में 10 हजार का मोबाइल और बाइक लेकर स्कूल आते हैं पर 500 रुपये की स्कूल ड्रेस नहीं बनवा सकते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।” वहीं, परीक्षा में शामिल होने से वंचित किए गए छात्रों ने विद्यालय के गेट पर खड़े होकर सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराया और विद्यालय की आलोचना की।
प्रधानाचार्या ने बताया कि सभी छात्राओं ने स्कूल ड्रेस का पालन किया है लेकिन कुछ छात्र निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में छोटे कक्षा के छात्र भी सवाल उठाने लगे हैं कि जब बड़े भाई-बहन उचित ड्रेस में नहीं आते तो उन्हें क्यों पहननी चाहिए। बिहार में शिक्षा सुधार का क्रम लगातार जारी है और इसमें संध्या सिन्हा जैसी प्राचार्या का विशेष योगदान है। विद्यालय ने सभी छात्रों के लिए स्कूल ड्रेस अनिवार्य की है ताकि अनुशासन बना रहे।