नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष सह सेवानिवृत आईपीएस आनंद मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा दाउदनगर से औरंगाबाद के लिए रवाना हुई। रविवार को ज्ञान गंगा छात्रावास में पत्रकारों से बात करते हुए आनंद मिश्रा ने बताया कि वे और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करना तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है।
आनंद मिश्रा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी युवा यदि जीवन में कुछ हासिल करने के लिए ठान ले, तो वो हासिल करके ही रहता है। मैं खुद इसका उदाहरण हूं. निम्न मध्यम परिवार से आता हूं, आठवीं कक्षा में मैंने ये ठान लिया था कि मुझे आईपीएस अफसर बनना है, तो बनना है। यदि बच्चे इस मजबूती से आगे बढ़ेंगे, तभी हमारा बिहार आगे बढ़ेगा।
दाउदनगर से निकली यात्रा अरंडा, बस स्टैंड ओबरा, कारा मोड़, जम्होर, सत्येंद्र नारायण सिंह पार्क, रमेश चौक से जीटी रोड मंजुराही तक पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया. जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया. आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुक-कर जनता को संबोधित भी किया।
मौके पर जन सुराज के नेता शिक्षाविद नंदकिशोर सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, फजलुर रहमान आदि उपस्थित थे।